IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी, 3 जून को खेला जाएगा फाइनल

आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। यह घोषणा सोमवार को की गई, जिसमें बताया गया कि टूर्नामेंट 17 मई से फिर से शुरू होगा और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।

IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी, 3 जून को खेला जाएगा फाइनल
image source : Google

IPL 2025 New Schedule. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। यह घोषणा सोमवार को की गई, जिसमें बताया गया कि टूर्नामेंट 17 मई से फिर से शुरू होगा और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।

नया शेड्यूल जारी

बेंगलुरु-कोलकाता मुकाबले से होगी दोबारा शुरुआत

आईपीएल 2025 के बचे हुए लीग मैचों की शुरुआत 17 मई को RCB और KKR के बीच बेंगलुरु में होने वाले मुकाबले से होगी। बचे हुए मैच जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। लीग स्टेज 27 मई को खत्म होगा। इस दौरान 18 और 25 मई (दोनों रविवार) को डबल हेडर (दिन में दो-दो मैच) खेले जाएंगे। कुल मिलाकर, 11 दिन में 13 लीग मैच आयोजित किए जाएंगे। फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा।