रीवा: वॉर्ड 44 चिरहुला कॉलोनी में करोड़ों की सड़क निर्माण योजना का शुभारंभ
12 अक्टूबर 2025 को रीवा नगर निगम महापौर श्री अजय मिश्रा ‘बाबा’ की उपस्थिति में वॉर्ड क्रमांक 44 चिरहुला कॉलोनी से होमगार्ड ऑफिस तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
12 अक्टूबर 2025 रीवा। वॉर्ड क्रमांक 44 चिरहुला कॉलोनी से होमगार्ड ऑफिस तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ आज नगर निगम महापौर श्री अजय मिश्रा ‘बाबा’ की उपस्थिति में किया गया। कार्य का शुभारंभ वॉर्ड के वरिष्ठ नागरिक श्री कौशलेंद्र सिंह परिहार द्वारा नारियल तोड़कर किया गया।

इस अवसर पर महापौर श्री मिश्रा ने वॉर्डवासियों से सीधे संवाद कर क्षेत्र की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य की अनुमानित लागत रू. 2 करोड़ 10 लाख है, जिसके तहत डामरीकरण रोड, पैवर ब्लॉक एवं नाली निर्माण कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में वॉर्ड पार्षद श्रीमती अर्चना अमृतलाल मिश्रा, श्री अमृतलाल मिश्रा, श्री अमित चतुर्वेदी, नगर निगम के सहायक यंत्री श्री पी.एन. शुक्ला, उपयंत्री श्री मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में वॉर्डवासी उपस्थित रहे।
Saba Rasool 
