बिहार और पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट में प्रशांत किशोर का नाम, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर को नोटिस जारी किया गया. ये नोटिस उन्हें बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने की वजह से मिला है.

बिहार और पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट में प्रशांत किशोर का नाम, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर को नोटिस जारी किया गया. ये नोटिस उन्हें बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने की वजह से मिला है. प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग पर ही जवाबदेही डालते हुए कहा कि आयोग को बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत उनका नाम सही तरीके से संशोधित करना चाहिए था.

बिहार के रोहतास जिले के करगहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत किशोर को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर का नाम पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में भी दर्ज है. कोलकाता के 121, कालीघाट रोड को किशोर का पंजीकृत पता बताया गया है, जो तृणमूल कांग्रेस (TMC) मुख्यालय का पता है.