SP मैहर ने सड़क हादसे में में घायल लोगों को अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

SP मैहर ने सड़क हादसे में में घायल लोगों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।

SP मैहर ने सड़क हादसे में में घायल लोगों को अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

मैहर कोतवाली थाना अंतर्गत एनएच-30 पर मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। हादसा केजेएस सीमेंट प्लांट के मोड़ पर हुआ, जब रीवा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (एमपी 17 सीसी 5018) ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार पंकज कोल (22 वर्ष), झल्ला कोल (55 वर्ष) और कल्लू बाई कोल (52 वर्ष) घायल हो गए। घटना के बाद मौके से गुजर रहे मैहर पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल अपनी गाड़ी रोकी और दुर्घटना करने वाली कार को रुकवाया।

एसपी सिंह ने घायलों को अपने सरकारी वाहन में बैठाकर मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया और स्वयं मैहर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके से ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक के इस त्वरित और मानवीय कदम की सराहना की और कहा कि ऐसे अधिकारियों से पुलिस की छवि मजबूत होती है।