भैरूंदा में आदिवासी महापंचायत, शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम सब उनके साथ हैं
बुदनी के भैरूंदा में आदिवासी महापंचायत में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन भूमि से बेदखल किए जा रहे आदिवासियों के मुद्दों पर चिंता जताई और उन्हें एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए खड़े रहने का आह्वान किया। और कहा हम सब साथ हैं
सीहोर:आज बुदनी के भैरूंदा में आदिवासी समाज द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों आदिवासी शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों को संबोधित किया।
पंचायत का आयोजन वन विकास निगम और अन्य विभागों द्वारा आदिवासियों को वन भूमि से बेदखल करने के नोटिसों के विरोध में किया गया था। मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वन विभाग की यह कार्रवाई हठधर्मिता है। उन्होंने कहा कि गरीब आदिवासी अपनी जमीन पर छोटे से कृषि कार्य से परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग इसे नजरअंदाज कर रहा है। मंत्री ने आदिवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे अपने जनजातीय भाई-बहनों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
वही शिवराज चौहान ने कहा कि एक खेल ओर चल रहा है, ऐसे लोग है जो सोच रहे है कि यह हटे तो हम डटे। गरीबों की जमीन पर रिसोर्ट बन रहे है। गरीब के लिए जमीन नही है सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए शिवराज चौहान ने कहा कि आदिवासियों को एकजुट होकर रहने की बात कही है। चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों और आदिवासियों के हितों के लिए काम कर रही है। आदिवासी महिला व युवाओं की एक बेहतर टीम बनाने की बात कही है। हम सब को एक होकर रहना है।गांव-गांव मे ऐसी टीम बनाई जाएगी। कोई भी इनको अकेला ना समझे मैं ओर विधायक उनके साथ खडे रहेंगे।
sanjay patidar 
