किराने की दुकान के तहखाने से चल रहा था नशीली कफ सिरप का अवैध व्यापार, 83 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद

रीवा शहर के निपनिया मोहल्ले में एक साधारण किराना दुकान की आड़ में चल रहे नशे के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है। सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान के फर्श के नीचे बने गुप्त तलघर से 83 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 16 हजार रुपए बताई गई है।

किराने की दुकान के तहखाने से चल रहा था नशीली कफ सिरप का अवैध व्यापार, 83 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद

रीवा। शहर के निपनिया मोहल्ले में एक साधारण सी दिखने वाली किराने की दुकान के नीचे छिपे हुए नशे के अड्डे का पर्दाफाश हुआ है। सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तलघर से 83 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।

जब्त की गई कफ सिरप की अनुमानित कीमत करीब 16 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद अनीश मंसूरी निवासी बनिया तालाब, निपनिया अपने ही मोहल्ले के अमरैया टोला स्थित दुकान में यह अवैध कारोबार संचालित कर रहा था.

मिली पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने बुधवार को दबिश दी और दुकान की गहन तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस को दुकान की फर्श पर कुछ संदिग्ध टाइल्स नजर आईं, जो बाकी हिस्से से अलग थीं। जब टाइल्स हटाकर देखा गया, तो नीचे एक छुपा हुआ तलघर मिला।

इसी गुप्त तहखाने में कफ सिरप की शीशियां छिपाकर रखी गई थीं,पुलिस ने बताया कि बरामद कफ सिरप पर प्रतिबंध है और इसका उपयोग नशे के तौर पर किया जा रहा था। आरोपी से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि यह सिरप क्षेत्र में युवाओं को सप्लाई की जाती थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21, 22 एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।