ओडिशा पहुंचा चक्रवात मोन्था, 8 जिलों में अलर्ट, MP में होगी बारिश

मोन्था चक्रवात आंध्र प्रदेश से ​​​​​​निकलकर आज यानि 29 अक्टूबर की सुबह ओडिशा के गंजम में गोपालपुर बीच पर पहुंच गया है. गंजम के समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और 80-100kmph की रफ्तार से हवा चल रही है.

ओडिशा पहुंचा चक्रवात मोन्था, 8 जिलों में अलर्ट, MP में होगी बारिश
X

मोन्था चक्रवात आंध्र प्रदेश से ​​​​​​निकलकर आज यानि 29 अक्टूबर की सुबह ओडिशा के गंजम में गोपालपुर बीच पर पहुंच गया है. गंजम के समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और 80-100kmph की रफ्तार से हवा चल रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लैंडफॉल के बावजूद अगले 6 घंटों तक इसका असर रहेगा.

ओडिशा के 8 जिलों में अलर्ट

आंध्र के बाद ओडिशा के 8 जिलों गंजम, गजपति, रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरी, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर में मोन्था के चलते भारी बारिश और आंधी चल सकती है.

राज्य सरकार ने इन जिलों से 11 हजार लोगों को निकाला है. 30 हजार लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की तैयारी है. ODRF की 30 टीम और NDRF की 5 टीमों को तैनात किया गया है.

आंध्र प्रदेश ने मोन्था ने मचाई तबाही

आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में कई जगह पेड़ गिरे, समुद्र किनारे के मकान ढह गए. कई इलाकों में बिजली के तार टूट गए और पोल गिर गए. शहर की बिजली व्यवस्था ठप हो गई. कोनासीमा में घर पर पेड़ गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. एक दूसरी घटना में 2 अन्य लोग घायल हो गए हैं.

मोन्था के असर से MP में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक तूफान के असर से केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड में अगले 3 दिन तक बारिश हो सकती है.

मोन्था ने 300 KM का एरिया कवर किया हुआ है. तूफान मोन्था को ये नाम थाइलैंड ने दिया है. थाई भाषा में इसका अर्थ है सुगंधित फूल.