REWA में NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने अध्यक्ष को किया गिरफ्तार
रीवा में एनएसयूआई छात्र संगठन ने उग्र प्रदर्शन किया है. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में पी.एच.डी. की परीक्षा में हुई अनियमिताओं को लेकर ये प्रदर्शन हुआ.
रीवा में एनएसयूआई छात्र संगठन ने उग्र प्रदर्शन किया है. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में पी.एच.डी. की परीक्षा में हुई अनियमिताओं को लेकर ये प्रदर्शन हुआ. छात्रों की भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर अपनी मांग रखने के लिए आगे बढ़ने लगे. पुलिस ने छात्रों को समझाइश देकर बातचीत के माध्यम मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र और पुलिस के बीच झड़प की नौबत आ गई. जिसे देखते हुए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए छात्रों की भीड़ को नियंत्रित किया. पुलिस के द्वारा एन.एस.यू.आई. रीवा के अध्यक्ष पंकज उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है.

पूरे घटनाक्रम के बारे में सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि एनएसयूआई के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया.

