मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो शुरू, PM MODI ने किया इनॉग्रेशन

पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो की एक्वा लाइन का उद्घाटन किया. मुंबई में अब सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और सुविधाजनक हो जाएगा.

मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो शुरू, PM MODI ने किया इनॉग्रेशन
X

पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो की एक्वा लाइन का उद्घाटन किया. मुंबई में अब सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और सुविधाजनक हो जाएगा. ये फेज अत्रे चौक से कफ परेड तक फैला है और 12,200 करोड़ रुपए की लागत से बना है. मेट्रो लाइन-3 की कुल लागत 37,270 करोड़ रुपए है. 

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MMRC) ने घोषणा की है कि 9 अक्टूबर से आरे-जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड (JVLR) से लेकर कफ परेड तक मेट्रो की पैसेंजर सेवा शुरू की जाएगी. 

मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो

मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन है, जो 33.5 किलोमीटर के कॉरिडोर पर 27 स्टेशनों को जोड़ती है. इससे दक्षिण मुंबई से लेकर पश्चिमी उपनगरों तक की यात्रा और भी आसान और सुगम होगी. 

सुबह 6 बजे से रात 11.30 तक चलेगी मेट्रो

पहली मेट्रो सुबह 5:55 बजे आरे-जवीएलआर और कफ परेड दोनों टर्मिनल से एक साथ शुरू होगी, जबकि आखिरी मेट्रो रात 10:30 बजे चलेगी और 11:25 बजे तक अपने टर्मिनल स्टेशन पर पहुंचेगी. मुंबई मेट्रो-3 के विस्तार से न केवल शहर की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि ‘ग्रीन ट्रांसपोर्ट’ की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होगा. इस लाइन के निर्माण में 37,270 करोड़ रुपए की लागत आई है. अनुमान है कि करीब 13 लाख यात्री रोजाना इस लाइन पर सफर करेंगे.

इस मेट्रो से इंटरमॉडल यात्रा में सुधार होगा

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) के तहत 2017 में इस परियोजना पर काम शुरू हुआ. इसके तहत भारत में पहली बार एक साथ 17 टनल बोरिंग मशीनें (टीबीएम) तैनात की गईं. एक्वा लाइन सीएसएमटी पर मध्य रेलवे और मुंबई सेंट्रल और चर्चगेट पर पश्चिमी रेलवे से जुड़ेगी, जिससे इंटरमॉडल यात्रा में सुधार होगा.

कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो

ये लाइन नरीमन प्वाइंट, फोर्ट, कालबादेवी, आरबीआई, बीएसई और मंत्रालय तक पहुंच को बेहतर बनाती है, जिससे शहर के मुख्य बिजनेस और प्रशासनिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए यात्रा आसान हो जाती है. 

कितना होगा मेट्रो का किराया

ये लाइन साउथ मुंबई से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक सीधी मेट्रो पहुंच प्रदान करेगी, जो हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत होगी. 3 किमी तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को 10 रुपया किराया देना होगा. 3 किमी से 12 किमी के बीच की दूरी तय करने वालों को 20 रुपया किराया देना होगा. 

12 किमी से 18 किमी के बीच यात्रा करने वालों को 30 रुपया, 18 से 24 किमी की यात्रा करने वालों को 40 रुपया, 24 किमी से 30 किमी के लिए 50 रुपया और 30 किमी से 36 किमी के लिए 60 रुपया का किराया देना होगा.