कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस खत्म;मादक पदार्थों की बिक्री पर CM सख्त, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 7 अक्टूबर को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस 2025 का शुभारंभ किया था.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 7 अक्टूबर को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस 2025 का शुभारंभ किया था.जिसका आज समापन हो गया है. मीडिया से सीएम ने कहा है कि, प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इसके साथ ही नशे के रूप में उपयोग किए जाने वाले सिरप की अवैध बिक्री पर नियंत्रण के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ तालमेल बनाकर कार्रवाई हेतु भी निर्देशित किया दिया है.
प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 8, 2025
इसके साथ ही नशे के रूप में उपयोग किए जाने वाले सिरप की अवैध बिक्री पर नियंत्रण के लिए पड़ोसी राज्यों संग तालमेल बनाकर कार्रवाई हेतु भी निर्देशित किया गया है : CM@DrMohanYadav51 @mohdept… pic.twitter.com/fYE60a9KZa
प्रदेश के समग्र और समावेशी विकास के लिए चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी लोक सेवकों से प्रदेश के समग्र और समावेशी विकास के लिए प्राण-प्रण से कार्य करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनता के कल्याण के लिए शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर मिशन मोड में कार्य करना होगा. हमने प्रदेश में जवाबदेह शासन व्यवस्था स्थापित की है. लोक सेवकों का ये दायित्व है कि वो अपनी प्रतिभा, लगन, क्षमता और समर्पण के साथ जनता तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाएं.
देश और समाज के विकास का लक्ष्य
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हम सब देश और समाज के विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें, शासन का अंतिम उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और कल्याण की किरण पहुंचाना है. सरकार सबके साथ, सबके लिए खड़ी है. जनता में ये विश्वास पैदा करना ही सुशासन का सबसे बड़ा उद्देश्य है. प्रदेश में जनता का विश्वास हमें मिल रहा है. यही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और हमें ये जनविश्वास हर हाल में बनाए रखना है.
अपूर्ण पीएम आवासों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। पूर्ण आवासों को शीघ्र आवंटित किया जाए।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 8, 2025
मुझे प्रसन्नता है कि हम पीएम आवास-2 की ओर आगे बढ़ रहे हैं। पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाने में मध्यप्रदेश, देश में नंबर 1 है... pic.twitter.com/bugqxRb4Sh
शासन व्यवस्था को और अधिक सहज बनाना है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में इसी बात पर मंथन किया गया कि शासन व्यवस्था को और अधिक सहज, सरल, बेहतर, पारदर्शी और विकेंद्रीकृत कैसे बनाया जाए. ताकि योजनाओं का लाभ और अधिक शीघ्रता से जनता तक पहुंच सके. जिलों में तैनात अधिकारी अपने काम और नवाचार से अपनी पहचान कायम करें. किसी भी ज्वलंत विषय पर पूरी दक्षता और तथ्यों के साथ अपनी बात रखें. स्थानीय जनता, मीडिया, जनप्रतिनिधियों और शासन, प्रशासन से निरंतर आत्मीय संवाद बनाए रखें. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि परमात्मा ने यदि हमें समाज के लिए काम करने का दायित्व दिया है तो हमें एक विनम्र विद्यार्थी की तरह इस दायित्व का निर्वहन करना ही चाहिए.हर दिन, हर तरीके से नई चीजें सीखें और अपनी दक्षता और अनुभव से उनका बेहतर क्रियान्वयन करें, लक्ष्य ये रखें कि नवाचार का समाज को अधिकतम लाभ मिले.

कानून व्यवस्था पर हुई चर्चा
कॉन्फ्रेंस के दूसरे और आखिरी दिन 8 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को किस तरह से मजबूती मिले इस पर चर्चा हुई. कानून व्यवस्था के लिए जोनल प्लान बनाए जाएंगे. प्रदेश के हर जिले में शिक्षा, जल जीवन मिशन और पीएम आवास योजना पर तेजी से कार्य करने का समय आ गया है. जल्द ही पीएम आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को उनके घर मिलेंगे.
कलेक्टर, एसपी जनता से सीधा संवाद करें
हर एक योग्य परिवार को छत देना हमारी प्राथमिकता है. जोन के लिए विस्तृत जोनल प्लान तैयार किया जाएगा. कलेक्टर, एसपी और सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित किया जाएगा. ताकि शासन की योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंच सकें. जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में हाट बाजार लगाए जाएंगे. किसानों को सीधे बाजार से जोड़ना ही इस योजना का लक्ष्य है. राज्य में नक्सल विरोधी अभियान में हमने पिछले एक साल में 10 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है. ये पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. इसके साथ ही अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है, अब तक 19 लोगों को देश से बाहर किया गया है. कोरेक्स और अन्य खतरनाक कफ सिरप पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
छिंदवाड़ा जैसी घटनाएं दोबारा ना हों- CM
सीएम ने कहा बच्चों की मौत से मेरा मन भारी है, लेकिन ये हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. हमने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग विकास लक्ष्य तय किए हैं. हर विधायक के ऑफिस में अब वीसी सेट लगाए जाएंगे, ताकि सीधा संवाद और निगरानी की जा सके. जिलों की विकास समितियां बनाई जाएंगी. हर काम की मॉनिटरिंग अब एसीएस स्तर से होगी इसके अलावा सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, ई-अटेंडेंस प्रणाली, छात्रावासों की व्यवस्था तथा आंगनबाड़ियों में पोषण एवं देखरेख सुनिश्चित कर रही है.
LIVE: दो दिवसीय कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में हुए विमर्श के संदर्भ में कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह, भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता... https://t.co/fxMWur3jXl
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 8, 2025
ग्रामीण विकास विभाग करेगा मदद
ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से आधारभूत संरचना, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त किया जा रहा है, जिससे समग्र विकास संभव हो सके. ताकि पारदर्शिता बनी रहे. पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर संवेदनशील मुद्दों पर साथ आएं. चुनाव पांच साल में आते हैं, लेकिन जनता के जीवन से जुड़े मुद्दे रोज हमारे सामने होते हैं. इनमें सभी की भागीदारी आवश्यक है.
कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन संजय कुमार शुक्ला सहित सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर्स, जिला पंचायत सीईओ, सहित शासन के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जिलों के अधिकारी मौजूद रहे.

