सेना से सेवानिवृत्त हुए ऑनरेरी लेफ्टिनेंट रजनीश पाण्डेय का रीवा में भव्य स्वागत

रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 15 निवासी सूबेदार मेजर ऑनरेरी लेफ्टिनेंट रजनीश कुमार पाण्डेय भारतीय सेना की मेडिकल कोर में 32 वर्षों तक सेवा देने के बाद सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हो गए। उनके रीवा आगमन पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में गौरवपूर्ण स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

सेना से सेवानिवृत्त हुए ऑनरेरी लेफ्टिनेंट रजनीश पाण्डेय का रीवा में भव्य स्वागत

शहर के वार्ड नंबर 15, गड़रिया मोड़ निवासी सूबेदार मेजर ऑनरेरी लेफ्टिनेंट रजनीश कुमार पाण्डेय भारतीय सेना की मेडिकल कोर से 32 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा के बाद सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हो गए।

रीवा आगमन के गौरवपूर्ण अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें परिवारजन, मित्रगण और अनेक गणमान्य नागरिकों ने उनकी वीरता, सेवाभाव और अनुशासित जीवन के लिए उन्हें कृतज्ञता अर्पित की।बता दे रजनीश कुमार पाण्डेय ने अपने तीन दशकों से अधिक के सेवाकाल में देश के विभिन्न सीमांत क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दीं और कठिन परिस्थितियों में भी कर्तव्यनिष्ठा से काम किया।

भारतीय सेना में रहते हुए उन्होंने अनेक पदोन्नतियाँ प्राप्त कीं और अंततः उन्हें ऑनरेरी लेफ्टिनेंट की उपाधि से सम्मानित किया गया, जो कि सेना द्वारा उत्कृष्ट सेवा और नेतृत्व के लिए विशेष रूप से प्रदान की जाती है।

स्वागत सम्मान समारोह में पूर्व सैनिक सूबेदार रमेश तिवारी (जिला अध्यक्ष, पूर्व सैनिक परिषद) सूबेदार मेजर यू.वी. पटेल सूबेदार मेजर रमेश पांडे,कैप्टन ओ.पी. मिश्रा,संजय शुक्ला,अरुण त्रिपाठी,आलोक त्रिपाठी,डॉ. सुरेश द्विवेदी,आशीष द्विवेदी,मुन्ना लाल द्विवेदी, सागर पाण्डेय, राजेश अग्निहोत्री,अंकित त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।