पारिवारिक रंजिश में जमकर हुई मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात
रीवा शहर के घोघर मोहल्ला वार्ड क्रमांक 35 में बुधवार देर रात पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रात करीब 10:30 बजे एक युवक जब अपने घर के बाहर बातचीत कर रहा था, तभी स्कूटी सवार तीन युवकों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। आरोपी उसी परिवार से संबंधित हैं, जिनमें दो सगे भाई और उनका एक साथी शामिल था।

रीवा। शहर के घोघर मोहल्ला वार्ड क्रमांक 35 में पारिवारिक रंजिश ने बुधवार देर रात हिंसक रूप ले लिया, जब एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी अनुसार रात लगभग साढ़े 10 बजे एक युवक अपने घर के बाहर बातचीत कर रहा था, तभी स्कूटी सवार तीन युवकों ने अचानक वहां पहुंचकर हमला कर दिया। हमलावरों में दो सगे भाई और उनका एक सहयोगी शामिल था।
बताया जा रहा है कि हमलावर युवक उसी परिवार से संबंधित हैं और आपसी संबंधों में पहले से विवाद चला आ रहा था। मारपीट की यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी बेल्ट और घूंसे से पीड़ित पक्ष के लोगों पर हमला कर रहे हैं।
वहीं, घटना के दौरान जब पीड़ित की पत्नी, मां और अन्य मोहल्लेवासी बीच-बचाव के लिए आगे आए तो उनके साथ भी अभद्रता और हाथापाई की गई। पीड़ित पक्ष की ओर से रोहित सोनी नामक युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि हमलावर उनके चचेरे भाई और उनके साथी थे, जिन्होंने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर हमला कर दिया। इस दौरान महिलाओं से भी धक्का-मुक्की और मारपीट की गई।
सिटी कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।