कूनो में चीता वीरा के शावक की मौत, जंगल में छोड़ने के अगले ही दिन मिला शव

मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां मादा चीता वीरा के एक शावक की मौत हो गई है।

कूनो में चीता वीरा के शावक की मौत, जंगल में छोड़ने के अगले ही दिन मिला शव

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां मादा चीता वीरा के एक शावक की मौत हो गई है। इस खबर के बाद पूरे वन विभाग और चीता प्रोजेक्ट टीम में हलचल मच गई है। यह 10 महीने का शावक 4 दिसंबर को अपनी मां वीरा और भाई के साथ खुले जंगल में छोड़े गए थे, लेकिन रात होते-होते शावक अपनी मां से बिछड़ गया और सुबह उसकी मौत की खबर आई। वहीं दूसरा शावक सुरक्षित है।

अधिकारियों की माने तो शावक की मौत की वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। हालांकि अभी अनुमान लगाया जा रहा है शावक अनजाने में अपनी मां से दूर भटक गया और किसी प्राकृति कारण या संभावित खतरनाक परिस्थिति का शिकार हो गया होगा। फिलहाल इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच की जा रही है।