DGP कैलाश मकवाना को ब्रिटिश संसद में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान,
मध्यप्रदेश पुलिस के DGP कैलाश मकवाना को नशे के खिलाफ प्रभावी अभियान के लिए लंदन में होने वाली "World Book of Records" के अवॉर्ड सेरेमनी में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
DGP कैलाश मकवाना को ब्रिटिश संसद (British Parliament) द्वारा "World Book of Records" द्वारा आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में विशेष अतिथि (Special Guest) के तौर पर आमंत्रित किया गया है। जो कि 13 सितंबर 2025 को लंदन स्थित हाउस ऑफ कॉमन्स, पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में आयोजित होगी।
DGP कैलाश मकवाना को के ये सम्मान प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे 'Stay Away from Drugs' अभियान के सफल संचालन और समाज में नशे के खिलाफ जन-आंदोलन के वजह से मिली है। यह अभियान ना केवल प्रदेश में हजारों युवाओं को नशे से दूर रखने में सफल रहा, बल्कि इसकी गूंज "World Book of Records" तक भी पहुंची, जहां इसे आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया है।

World Book of Records द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि कैलाश मकवाना की उपस्थिति समारोह की गरिमा बढ़ाएगी और वैश्विक स्तर पर एक सकारात्मक संदेश देगी।
यह सम्मान न केवल श्री मकवाना के लिए बल्कि मध्यप्रदेश पुलिस और समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है।

