पूर्व एसपी कटनी अभिजीत कुमार रंजन के खिलाफ शिकायत पर UPSC ने लिया संज्ञान, गृह मंत्रालय को भेजा पत्र
कटनी के पूर्व एसपी अभिजीत कुमार रंजन के खिलाफ जबलपुर के अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा की शिकायत पर UPSC ने संज्ञान लिया है। आयोग ने मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है।
 
                                उच्च न्यायालय जबलपुर के अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा द्वारा कटनी जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक (SP) अभिजीत कुमार रंजन, IPS के खिलाफ की गई शिकायत का असर अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखने लगा है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है और मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है।
यह पत्र 2 जुलाई 2025 को UPSC द्वारा जारी किया गया, जिसमें अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा द्वारा 28 और 29 अप्रैल 2025 को की गई दो अलग-अलग शिकायतों का उल्लेख किया गया है। शिकायतों में अभिजीत रंजन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

UPSC ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि आयोग की भूमिका केवल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने और चयनित उम्मीदवारों की अनुशंसा करने तक ही सीमित है। किसी भी IPS अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार गृह मंत्रालय को ही है।
इसलिए आयोग ने यह शिकायत गृह मंत्रालय को आवश्यक कार्यवाही के लिए अग्रेषित कर दी है और उनसे अनुरोध किया है कि इस विषय में की गई कार्रवाई की जानकारी UPSC को भी दी जाए।

 
                     Muskan Gupta
                                    Muskan Gupta                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        