DC vs RR : सुपर ओवर में दिल्ली की शानदार जीत,राजस्थान की लगातार तीसरी हार
ipl-2025 का 32वां मैच बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जिसमें सुपर ओवर के जरिये दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की। वहीं, राजस्थान की टीम लगातार तीसरा मैच हार गई है।
 
                                    Delhi Capitals vs Rajasthan Royals. ipl-2025 का 32वां मैच बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान ने टॉस गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनायो। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स भी 20 ओवर में 4 विकेट  पर 188 रन ही बना पाई। इस तरह 18वें सीजन का पहला मैच हुआ और सुपर ओवर के जरिये दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की।
 
सुपर ओवर में दिल्ली का दबदबा
सुपर ओवर में राजस्थान की टीम पूरे छह गेंद भी नहीं खेल सकी और उसने पांच गेंदों पर दो विकेट गंवा 11 रन बनाए। दिल्ली को सुपर ओवर में लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। कैपिटल्स के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स आए और स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई।
दिल्ली ने दिखाया दम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने अभिषेक पोरेल और केएल राहुल की शानदार साझेदारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी तो नहीं खेल सका, लेकिन उन्होंने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाने में सफल रही। राजस्थान की ओर से आर्चर ने दो विकेट झटके,वहीं महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिले।
रिटायर हर्ट कप्तान सैमसन
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 19 गेंदों पर 31 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए और मैदान पर दोबारा वापस नहीं आए। यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा के अर्धशतकों के बाद राजस्थान अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन टीम निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 188 रन ही बना सकी। इस तरह मुकाबला बराबरी पर छूटा। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए।
 
                     mukul
                                    mukul                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        