प्रियंका गांधी ने आलिया भट्ट से मांगी माफी! कहा- ये सच में बहुत...

केरल दौरे पर पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की भेंट एक खास गाय से हुई, जिसका नाम था ‘आलिया भट्ट’। प्रियंका ने इस मुलाकात का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि वह असली आलिया भट्ट से माफी मांगती हैं क्योंकि ये गाय बहुत ही प्यारी थी।

प्रियंका गांधी ने आलिया भट्ट से मांगी माफी! कहा- ये सच में बहुत...

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को केरल दौरे के दौरान कोडेनचेरी स्थित एक डेयरी फार्म का दौरा किया, जहां उन्होंने डेयरी किसानों से मुलाकात कर उनकी परेशानियां सुनीं। इस दौरान उनकी भेंट एक गाय से भी हुई, जिसका नाम था – ‘आलिया भट्ट’।

प्रियंका ने इस मजेदार अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा किया और लिखा –

“एक बहुत ही प्यारे परिवार द्वारा चलाए जा रहे डेयरी फार्म में किसानों से बातचीत हुई। वहां मेरी मुलाकात ‘आलिया भट्ट’ नाम की एक बेहद प्यारी गाय से भी हुई। असली आलिया भट्ट से माफी चाहती हूं, लेकिन ये गाय सच में बहुत प्यारी थी।”

प्रियंका गांधी ने पोस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी टैग किया।

किसानों की समस्याओं पर जताई चिंता

प्रियंका गांधी ने इस दौरे में डेयरी किसानों की समस्याओं को भी गंभीरता से उठाया। उन्होंने बताया कि किसान पशु दवाओं की बढ़ती कीमतों, अच्छे चारे की कमी और बीमा कवरेज के अभाव जैसी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं।

प्रियंका ने कहा, “मैं संबंधित मंत्रालय को पत्र लिखकर इन समस्याओं की ओर ध्यान दिलाऊंगी। मुझे खुशी है कि किसानों ने समय निकालकर मुझे इन मुद्दों को समझाया। मैं हरसंभव मदद करने की कोशिश करूंगी।”