MI vs SRH : हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज कर मुंबई ने रचा नया कीर्तिमान, रोहित का स्पेशल शतक
IPL 2025 का 33वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की वानखेड़े में 29वीं जीत है। किसी एक स्थान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज के मामले में मुंबई पहले पायदान पर आ गई है।

MI vs SRH Highlights. IPL- 2025 का 33वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
वानखेड़े में मुंबई का नया कीर्तिमान
हैदराबाद के खिलाफ होम ग्राउंड पर जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की है। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की वानखेड़े में 29वीं जीत है। किसी एक स्थान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज के मामले में मुंबई पहले पायदान पर आ गई है।
आईपीएल में एक ही वेन्यू में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में 53 मैच जीते हैं। वह एक ही वेन्यू में आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है और उनके साथ इस लिस्ट में पहले पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है जिन्होंने ईडन गार्डन में 53 मुकाबले अपने नाम किए हैं। दूसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स है जिन्होंने चेपॉक स्टेडियम में 51 मुकाबला अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में अगला नंबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का है जिन्होंने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 43 मैच जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है जिन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 37 मैच अपने नाम किए हैं।
रोहित का स्पेशल शतक
SRH के खिलाफ रोहित ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने कुल तीन छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। रोहित शर्मा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। ओवरऑल आईपीएल में वह किसी एक वेन्यू पर 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले कुल चौथे खिलाड़ी बने हैं। रोहित से पहले विराट कोहली बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 130 छक्के लगा चुके हैं। वहीं क्रिस गेल ने इसी मैदान पर 127 छक्के और एबी डिविलियर्स इसी मैदान पर 118 छ्क्के जड़ चुके हैं।
मुंबई की वानखेड़े में शानदार जीत
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए। मुंबई के लिए विल जैक्स ने दो विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 18.1 ओर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल की । वानखेड़े में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह उनकी 29वीं जीत है। मुंबई इंडियंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को चार विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके। उनके अलावा ईशान मलिंगा को दो और हर्षल पटेल को एक विकेट मिला।