ट्रम्प का नया 'टैरिफ बम': विदेशी फिल्मों पर लगेगा 100% शुल्क

डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी फिल्म उद्योग को बचाने के लिए विदेशी फिल्मों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इस फैसले से अमेरिका में इन फिल्मों के टिकट महंगे होंगे.

ट्रम्प का नया 'टैरिफ बम': विदेशी फिल्मों पर लगेगा 100% शुल्क
google

ट्रम्प के टैरिफ का खेल सामानों, दवाइयों से लेकर अब फिल्मों पर आ गया है. ट्रम्प ने विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगा दिया है. ये टैरिफ अमेरिका में बनने वाले फिल्मों को छोड़ कर बाकि सभी देशों के फिल्मों पर लगेगी. ट्रम्प ने इसकी सूचना 29 सितम्बर को ट्रुथ सोशल पर दी. ट्रम्प ने कहा- विदेशी कंपनियों ने अमेरिकी की फिल्म इंडस्ट्री को चुरा लिया है. 

मूवीज पर टैरिफ का फैसला उनका नया नहीं है इसी साल मई महीने में उन्होंने इसे लेकर चर्चा की थी. ट्रम्प ने कहा था की अमेरिका फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे मर रही है इसलिए इसे बचाने के लिए टैरिफ ही इसका एक मात्र उपाय है. 

वहीं इस फैसले से उन सभी देशों को परेशानी होगी जिनकी मूवीज अमेरिका में देखी जाती थी या पसंद की जाती थी. टैरिफ से मूवीज के टिकट कई गुना महंगे हो जाएंगे जिससे मूवी थिएटर को भी नुकसान होगा. 

बात करें अमेरिका की तो अमेरिका की इंडस्ट्री में फिल्म प्रोडक्शन में पिछले सालों की तुलना में गिरावट आई है. रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका में 2021 की तुलना में 2023 में फिल्म प्रोडक्शन में 26% की गिरावट आई हैं. साल 2023 में अमेरिकी फिल्मों ने दुनिया भर में सिर्फ 22.6 अरब डॉलर की ही कमाई की है जो की काफी कम हैं. 

ट्रम्प ने कहा की प्रोडक्शन कम होने की वजह से अमेरिका का कैलिफोर्निया सबसे कमजोर हुआ है क्योंकी यहां की सरकार कमजोर है और गवर्नर भी कमजोर है. वही रिपोर्ट्स की माने तो कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस को इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ हैं. 

अमेरिका हालीवुड इंडस्ट्री को बढ़ाना चाहते है इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है हालांकि इस फैसले को लेकर लोग ट्रम्प की निंदा भी कर रहे है.