MP News: ठग ने खुद को बताया पुलिस अधिकारी, ऑनलाइन ठगे ढाई करोड़

ग्वालियर में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव सुप्रदिप्तानंद से ढाई करोड़ की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी और जमानत के नाम पर अलग-अलग खातों में 2.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए। क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

MP News: ठग ने खुद को बताया पुलिस अधिकारी, ऑनलाइन ठगे ढाई करोड़
Image Souce: Google

GWALIOR. जिले में ढाई करोड़ की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने खुद को नागपुर पुलिस का अधिकारी बताकर रामकृष्ण मिशन आश्रम, ग्वालियर के सचिव सुप्रदिप्तानंद से 2.5 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुप्रदिप्तानंद ने बताया कि उन्हें 17 मार्च को एक वीडियो कॉल आया जिसमें कॉलर ने खुद को नासिक पुलिस अधिकारी बताया और मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे आरोप में उन्हें फंसाने की बात कही। उन्हें विश्वास में लेकर आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स ली गईं और फिर गिरफ्तारी की धमकी दी गई।

ठगों ने जांच में सहयोग करने पर मदद का भरोसा दिलाया और जमानत राशि के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। कुल मिलाकर करीब 2.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई। यह पूरी बातचीत लगभग 20 दिन तक चली, जिसमें पीड़ित से लगातार संपर्क किया जाता रहा।

पुलिस ने इसे ऑनलाइन ठगी माना है, क्योंकि 'डिजिटल अरेस्ट' जैसा कोई वास्तविक कदम नहीं उठाया गया, और इस दौरान पीड़ित सामान्य जीवन जीते रहे। अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों की पहचान के प्रयास में जुटी है।