रीवा: झाड़-फूंक के बहाने 4 महीने तक युवती से रेप करता रहा तांत्रिक गिरफ्तार

रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक तांत्रिक ने इलाज करने के बहाने 24 वर्षीय युवती के साथ 4 महीने तक दुष्कर्म किया.

रीवा: झाड़-फूंक के बहाने 4 महीने तक युवती से रेप करता रहा तांत्रिक गिरफ्तार
पब्लिक वाणी

रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक तांत्रिक ने इलाज करने के बहाने 24 वर्षीय युवती के साथ 4 महीने तक दुष्कर्म किया.

जानकारी के मुताबिक, युवती को लंबे समय से पेट में दर्द रहता था. इलाज के लिए उसके परिजनों ने एक तांत्रिक की मदद ली. तांत्रिक ने युवती के घर जाकर इलाज करने की बात कही और कहने लगा कि यह “आंतरिक उपचार” है. इसी बहाने वह कई बार युवती के घर गया और बंद कमरे में उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

तांत्रिक युवती को यह कहकर बरगलाता रहा कि इस तरह के इलाज से ही उसकी बीमारी ठीक होगी. युवती डर और शर्म के कारण चुप रही, लेकिन चार महीने बाद उसने सारी बात अपने परिजनों को बता दी जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत बिछिया थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.

बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय का कहना है 

आरोपी खुटेही का रहने वाला है जिसका नाम राम बहादुर सिंह है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहनता से जाँच की जा रही है.