रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली और इंदौर की जल्द शुरू होंगी फ्लाइट्स

रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली और इंदौर की जल्द शुरू होंगी फ्लाइट्स, आएंगे केंद्रीय उड्डयन मंत्री

रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली और इंदौर की जल्द शुरू होंगी फ्लाइट्स

मध्य प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किनजारापु से उनके घर पर एक खास मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच रीवा एयरपोर्ट से शुरू होने वाली रीवा-दिल्ली और रीवा-इंदौर की फ्लाइट्स को लेकर बातचीत हुई।

रीवा आने का निमंत्रण

डिप्टी CM ने केंद्रीय मंत्री नायडू को रीवा एयरपोर्ट से शुरू होने वाली नई हवाई सेवाओं के शुभारंभ समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भी दिया। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं की शुरुआत से रीवा और पूरे विंध्य के डेवलपमेंट को नई दिशा मिलेगी। 

प्रधानमंत्री का गाइडेंस

डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के गाइडेंस से इन नई फलाइट्स के शुरू होने के लिए प्रदेश के लोगो की तरफ से केंद्रीय मंत्री नायडू का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं से विंध्य के लोगो को राजधानी दिल्ली और कमर्शियल हब इंदौर से सीधी फ्लाइट्स की सुविधा मिलेगी इससे विंध्य के फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल और टूरिज्म के डेवलपमेंट को नई राह मिलेगी।