"मैंने पुलिस की कार्रवाई में दखल दी इसके लिए माफी" एजाज खान, गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर बनाया था वीडियो

गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर वायरल वीडियो को लेकर अभिनेता एजाज खान ने मध्यप्रदेश पुलिस से माफी मांगी है. साथ ही देश के युवाओं से भी अपील की हैं.

"मैंने पुलिस की कार्रवाई में दखल दी इसके लिए माफी" एजाज खान, गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर बनाया था वीडियो
GOOGLE

हाल ही में गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर अभिनेता और बिग बॉस फेम एजाज खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. जिसके बाद से उन्हें लोगों से काफी आलोचना मिली. लेकिन अब इस मामले पर अभिनेता एजाज खान ने खुल कर बात की हैं. उन्होंने अपना वीडियो भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया है. एजाज खान ने मध्यप्रदेश पुलिस से माफी मांगी हैं. और काबुल किया है की उनकी गलती थी उन्होंने गलत इनफार्मेशन के आधार पर वो वीडियो बना दी थी. 

एजाज खान ने कहा-

"मेरा वो वीडियो गलत था, क्योंकी वो गलत इनफार्मेशन की वजह से बना था. सलमान लाला एक इन्फ्लुएंसर है एक टिकटोकर हैं ऐसी मुझे जानकारी दी गई थी. इंदौर के लोगों ने और MP के लोगों ने मुझे बताया और उनके चाचा, सारे लोग जिन्होंने रोने वाले वीडियो मुझे भेजे. मैंने उसको देखा मैं इमोशनल हो गया और मैंने उस वीडियो को बना दिया. वो वीडियो वायरल हो गया. उस वीडियो को वायरल न करने तो अच्छा है." 

"मुझे मध्यप्रदेश पुलिस और कुछ लोगों से पता चला की वो एक इन्फ्लुएंसर नहीं था एक अपराधी था और उसपर अपराध के कई मामले दर्ज थे. कई वक्त से पुलिस उसका पीछा कर रही थी और उसकी मौत डूबने से हो गई थी. मुझे बहुत अफसोस हुआ. मैंने वीडियो को ऑन दा स्पॉट डिलीट कर दिया और आप लोगों से भी यहीं कहूंगा की किसी चीज को इस तरह से वायरल न करें. "

ये भी पढ़े: 'रागिनी MMS' फेम करिश्मा शर्मा चलती ट्रेन से कूदी, अस्पताल में भर्ती 

मध्यप्रदेश पुलिस से मांगी माफी

उन्होंने MP पुलिस से माफी मंगाते हुए कहा की-

"सबसे बड़ी बात मुझे बहुत अफसोस है और माफी भी चाहता हूं मैं की मैंने पुलिस के मामले में दखल अंदाजी की. जो MP पुलिस अपना काम बड़े अच्छे से कर रही है. अपराधी का कोई धर्म नहीं होता, अपराधी सिर्फ अपराधी होता है. MP पुलिस अपराध के खिलाफ है, अपराधियों के खिलाफ है. MP में शांत माहौल चाहते हैं. चाहे हिन्दू के गणपति का जुलुस हो वो खड़े रहते है और चाहे वो मुसलमानों का जुलुस हो वो खड़े रहते है."

"तो मैं पुलिस से माफी चाहता हूं और जो मेरे खिलाफ FIR हुई है उसके इन्वेस्टीगेशन के लिए मैं पूरी तरह से उन्हें कपरेट करूंगा और जहां भी उन्हें मेरी जरुरत लगी मैं संविधान में बड़ा यकीन रखता हूं और मुझे लगता है की मुझे इंसाफ मिलेगा, क्योंकी गलती मुझसे हुई है. और अगली बार से मैं थोड़ा छानबीन कर लूंगा और ऐसी गलती फिर दुबारा कभी नहीं करूंगा."

देश के युवाओं से की अपील 

"मैं हिंदुस्तान के यूथ्स से एक गुजारिश करता हूं. आप मुझसे प्यार करते हो तो मैं तहे दिल से ये रिक्वेस्ट करता हूं की अपराध से दूर रहों और अपराधियों से दूर रहों, मां बाप का ख्याल रखों स्पोर्ट्स में ध्यान दो और पढाई पर ध्यान दो, जिम करों और देश में शांति और अमन फैलाओं जय हिन्द जय भारत."