शराब दुकान हटाने के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं, धरने पर बैठी
शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया मंडी के पास में स्थापित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर कई दिनों से महिलाएं दुकान के बाहर तपती धूप में सड़क पर ही धरने पर बैठी हुई है। महिलाओं का आरोप है कि लगातार 3 सालों से इस दुकान का हम सब महिलाएं विरोध कर रही है।

REWA.शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया मंडी के पास में स्थापित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर कई दिनों से महिलाएं दुकान के बाहर तपती धूप में सड़क पर ही धरने पर बैठी हुई है। महिलाओं का आरोप है कि लगातार 3 सालों से इस दुकान का हम सब महिलाएं विरोध कर रही है। कारण यह है कि यहां शराबियों ने आतंक मचा के रखा हुआ है। यहां से निकलने वाली हमारी बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ होती है और गलत कमेंट किए जाते है। हमें लगातार आश्वासन दिया गया है लेकिन अभी तक इस दुकान को हटाया नहीं गया है।
महिलाओं ने कहा कि हमें मप्र के मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है कि वे हमारी बात सुनेंगे और हमें इस समस्या से निजात मिलेगा। महिलाओं ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम सब महिलाएं मिलकर चण्डिका का रूप धारण कर इस दुकान को यहां से लाठियों मारकर हटाने का काम करेंगी। वहीं इस पूरे मामले को लेकर अबकारी उपायुक्त रीवा अनिल जैन का कहना है कि शराब ठेकेदार को 15 दिन का समय दिया गया था। वो जल्द ही वहां से किसी अन्यत्र जगह पर दुकान स्थापित करेंगे।