MP NEWS : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने MP को दी बड़ी सौगात, CM ने जताया आभार
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज मध्यप्रदेश के लिए करोड़ों रुपये की सड़को और फ्लाईओवर की सौगात दी है।

धार. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज मध्यप्रदेश के लिए करोड़ों रुपये की सड़को और फ्लाईओवर की सौगात दी है। जिसमें उज्जैन-बदनावर खंड पर नवनिर्मित फोर लेन सड़क का लोकार्पण, उज्जैन-गरोठ के खेड़ा खजुरिया से सुहागड़ी तक 4/6लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, उज्जैन-गरोठ के सुहागड़ी से बर्डिया अमरा तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, जीरापुर-सुसनेर-मध्यप्रदेश एवं राजस्थान बॉर्डर खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सड़क और बाकानेर घाट पर पेव्ड शोल्डर के साथ अतिरिक्त 3 लेन सड़क का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
अयोध्या में भगवान श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 10, 2025
हमने चित्रकूट धाम के विकास का संकल्प लिया है : CM@DrMohanYadav51 @NHAI_Official @pwdminmp #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh pic.twitter.com/zAqsZEF9V9
इन फ्लाई ओवर का किया शिलान्यास
कार्यक्रम में संदलपुर-नसरुल्लागंज खंड पर 4-लेन सड़क, चंदेरी-पिछोर खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सड़क, इंदौर-गुजरात खंड पर 7 फ्लाई ओवर एवं अंडरपास, शाजापुर, कनासिया एवं एमआईडीसी इंडस्ट्रीयल एरिया में 3 फ्लाई ओवर, अंडरपास तथा रसलपुर जंक्शन पर फ्लाई ओवर के कार्यों का भी शिलान्यास किया।
CM ने किया आभार व्यक्त