जिले में 93% वोटर्स तक SIR फॉर्म पहुंचे, 20 नवंबर तक पूरा होगा डिजिटाइजेशन

जिले में कुल 13.9 लाख वोटर्स में से 93.21% को SIR फॉर्म बांटे जा चुके हैं। BLO घर-घर जाकर भरे हुए फॉर्म इकट्ठा कर डिजिटल कर रहे हैं। 20 नवंबर तक पूरा काम पूरा करने का लक्ष्य है।

जिले में 93% वोटर्स तक SIR फॉर्म पहुंचे, 20 नवंबर तक पूरा होगा डिजिटाइजेशन

इलेक्शन कमीशन के निर्देशों के मुताबिक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट के SIR का काम जारी है। जिले के कुल 13 लाख 90 हजार 667 वोटर्स हैं। इन वोटर्स में से 14 नवम्बर को शाम 5 बजे तक 12 लाख 96 हजार 174 वोटर्स तक BLO ने फॉर्म पहुंचने का काम कर दिया है। जो कि कुल वोटर्स का 93.21% है। 

बाकि वोटर्स को 15 नवम्बर तक फॉर्म्स बांट दिया जाएगा। इसके बारे में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 2 लाख 11 हजार 149, सेमरिया में 2 लाख 9 हजार 354 और विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में 2 लाख 10 हजार 113 वोटर्स को फॉर्म्स बांट दिया गया है।

विधानसभा क्षेत्र मनगवां में 2 लाख 25 हजार 585, रीवा में 2 लाख 14 हजार 537 और विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 2 लाख 25 हजार 436 वोटर्स को SIR के लिए फॉर्म बांटा जा चुका है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि BLO घर-घर जाकर वोटर्स से भरे हुए और साइन किए हुए फॉर्म्स  इकठ्ठा कर रहे हैं फिर उसे BLO ऐप के जरिए से डिजिटाइज कर रहे हैं। अब तक 18064 गणना पत्रक डिजिटाइज किए जा चुके हैं। जिले में 20 नवम्बर तक सभी फॉर्म्स वोटर्स से ले कर डिजिटाइज कर दिए जाएंगे।

फॉर्म्स के डिजिटाइजेशन के लिए हर एक विधानसभा क्षेत्र में अलग से टेक्निकल टीम तैनात की गई है। कई वोटर्स ऑनलाइन पोर्टल के जरिए से भी खुद ही वेरिफिकेशन करके फॉर्म भर रहे हैं।

BLO को फॉर्म भरने और डिजिटाइज करने में हेल्प के लिए ग्राम रोजगार सहायक और पटवारियोंको भी तैनात किया गया है। सभी BLO दो दिन में बांटे गए फॉर्म्स को वोटर्स से अनिवार्य रूप से लेकर इकठ्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे तय समय सीमा में उनका डिजिटाइजेशन किया जा सके।