MP News: बघेली कलाकार अविनाश तिवारी ने कर्जदार को दी गालियां, ऑडियो वायरल

बघेली कलाकार अविनाश तिवारी का एक विवादित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक व्यक्ति को गाली देते हुए सांसद बनने के बाद उसके घर में बुलडोजर चलवाने की धमकी दे रहे हैं। मामला 10 लाख रुपये के चेक बाउंस से जुड़ा है, जिसे लेकर फरियादी गोविंद पाण्डेय ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है।

00:00
00:00

REWA. विंध्य क्षेत्र के बघेली कलाकार अविनाश तिवारी का एक विवादित ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज करते हुए 5 साल के बाद सांसद बनकर उसके घर में बुलडोजर चलाने की बात कर रहे हैं। 

दरअसल बघेली कलाकार अविनाश तिवारी के खिलाफ चेक बाउंस की रीवा न्यायालय में एक शिकायत दर्ज हुई है। जिसकी जानकारी लगते ही बघेली कलाकार अविनाश तिवारी बौखला गए और कर्ज देने वाले गोविंद पाण्डेय को गाली देते हुए व्हाट्सएप पर 22 मैसेज भेजें। बता दें बघेली कलाकार अविनाश तिवारी का शुरुआती दौर से ही विवादों से गहरा नाता रहा है। पहले भी साथी कलाकार को धमकी देना, तो कभी शराब के नशे में हंगामा करना, जिस पर उनके ऊपर आपराधिक मामले भी दर्ज हो चुके हैं।

अब एक बार फिर एक विवादित मामला सामने आया है। जहां 10 लाख रुपये का चेक बाउंस हुआ है। जिसमें शिकायतकर्ता ने कोर्ट में शिकायत दर्ज की है। जिसमें बताया गया कि बघेली कलाकार अविनाश तिवारी ने गोविंद पाण्डेय से व्यापार बढ़ाने के लिए 10 लाख रुपये का कर्ज लिया था। कुछ महीने बीत जाने के बाद जब गोविंद पाण्डेय ने कर्ज की रकम वापस मांगी तो पैसा वापस नहीं मिला। कर्ज वापस नहीं मिलने पर गोविंद पाण्डेय ने चेक न्यायालय में लगा दिया गया था जो बाउंस हो गया। जिसके बाद बघेली कलाकार अविनाश तिवारी बौखला गए और फरियादी गोविंद पाण्डेय को व्हाट्सएप पर गाली देते हुए मैसेज भेजें। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।