आधा दर्जन बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, रिपोर्ट कराने पर भाई को भी पीटा
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भटवा मोड़ के पास मोहम्मद असलम, निवासी ग्राम पडुआ, पर आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया। घटना में असलम को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भटवा मोड़ के समीप एक युवक के ऊपर आधा दर्जन की संख्या में मौजूद लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान युवक के सर पर गंभीर चोटे आई है। घटना की शिकायत गढ़ थाने में दर्ज कर दी गई है।
आधा दर्जन युवकों ने मोहम्मद असलम निवासी ग्राम पडुआ थाना गढ़ के ऊपर बीते दिवस भटवा में मारपीट की। पीडि़त ने आरोप लगाया की मारपीट में नमो सिंह, आदर्श सिंह, सत्यम मिश्रा, कार्तिकय मिश्रा शामिल थे।

घायल ने बताया कि मारपीट की इस घटना की शिकायत उसके द्वारा गढ़ थाने में दर्ज कराई गई थी इसी बात से आक्रोशित होकर शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 बजे जब उसका भाई उसे अपनी मोटर सायकल से दवा कराने ग्राम भलुहाई जा रहा था तभी पडु़आ में जामुन के बगीचा में उसे नमो सिंह व आदर्श सिंह, कार्तिकेय मिश्रा मिले और मोटर सायकल रोक लिये और बोले कि तेरा भाई अशलम हम लोगों के खिलाफ थाना में रिपोर्ट लिखवाया है इसी बात को लेकर मेरे भाई के साथ भी मारपीट की गई।
फिलहाल पीडि़त की शिकायत के बाद गढ़ पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्ररकण पंजीबद्ध कर घटना की विवेचना में लगी हुई है।
Saba Rasool 
