रीवा में गजब पति! पत्नी की उसके प्रेमी से शादी कराने की मांग लेकर पहुंचा SP ऑफिस

रीवा शहर के गंगानगर मोहल्ले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाई है। युवक अंकुश सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी का मोहल्ले के ही राजीव नामक युवक से प्रेम संबंध था।

रीवा में गजब पति! पत्नी की उसके प्रेमी से शादी कराने की मांग लेकर पहुंचा SP ऑफिस

रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गंगानगर मोहल्ले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अनोखी गुहार लगाई।

पति ने न केवल अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से शादी कराने की अनुमति दी है, बल्कि पुलिस से आग्रह किया है कि उसका इकलौता बेटा उसे वापस दिलाया जाए। पीड़ित युवक अंकुश सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में लक्ष्मी नामक युवती से हुई थी। 

इस वैवाहिक संबंध से तीन बच्चे हैं। हालांकि, पिछले कुछ माह से लक्ष्मी का मोहल्ले में ही रहने वाले राजीव नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति के अनुसार, इस संबंध की जानकारी पहले भी परिवार को हो चुकी थी और उसने पत्नी को कई बार समझाने का प्रयास किया, मगर वह नहीं मानी।

यह भी पढ़ें- नगर निगम रीवा की गाड़ी से चल रहा अवैध खनिज परिवहन, रंगे हाथों पकड़ा गया

हालात तब बिगड़े जब 20 सितंबर की शाम लक्ष्मी अपने प्रेमी राजीव के साथ घर से भाग गई। वह जाते समय घर के गहने-जेवर और अन्य कीमती सामान के साथ उनका इकलौता बेटा भी अपने साथ ले गई।

इस घटना के बाद से अंकुश मानसिक रूप से बेहद परेशान है एसपी कार्यालय में दिए आवेदन में अंकुश ने कहा मुझे अपनी पत्नी के प्रेमी से विवाह करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मेरा बेटा मुझे लौटा दिया जाए।

यह भी पढ़ें- जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट से गायब हुए दस्तावेज! भू माफिया के दबाव में रीवा कलेक्टर..? 

वह मेरे जीवन का एकमात्र सहारा है। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।