गिरावट के साथ खुला बाजार: सेंसेक्स 200 और निफ्टी 50 अंक फिसला
मेटल शेयर्स में खरीदारी दिखी, टाटा स्टील टॉप गेनर रहा जबकि बैंकिंग और IT सेक्टर में भी हल्की बढ़त नजर आई.

शुक्रवार 3 अक्टूबर को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 80,770 पर जबकि निफ्टी 50 अंक गिरकर 24,780 पर कारोबार कर रहा है.
Sensex Figure on 03 Oct, 2025 04:30 AM: 80,998.04 (via @binnyva)
— Sensex India (@bse_sensex) October 3, 2025
आज सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर्स गिरावट की मार झेल रहे है. आज मेटल के शेयर्स में खरीदारी बढ़ी है. निफ्टी के टॉप गेनर में टाटा स्टील चल रहा है. साथ ही आज बैंकिंग और कुछ IT के शेयर्स में भी बढ़त दिख रही है.