वन रक्षक 3.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, वन परिक्षेत्र लालबर्रा का मामला
EOW जबलपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए वन परिक्षेत्र लालबर्रा, जिला बालाघाट में पदस्थ वन रक्षक को 3.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
EOW जबलपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए वन परिक्षेत्र लालबर्रा, जिला बालाघाट में पदस्थ वन रक्षक को 3.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राजेन्द्र धुर्वे निवासी कटंगी नवागांव ने EOW में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका वन ग्राम नवागांव, कान्हा पेंच कॉरिडोर क्षेत्र में आता है और इस क्षेत्र को जंगल से अलग किए जाने पर परिवार का विस्थापन तय हुआ है. विस्थापन के मुआवजे के रूप में प्रति यूनिट 15 लाख रुपए की राशि तय की गई, जिसमें शिकायतकर्ता के परिवार को कुल पांच यूनिट यानी 75 लाख रुपए मिलने थे.
इसी मामले में वन रक्षक मतलम नागपुरे (उम्र 56 वर्ष) ने पीड़ित से रिश्वत की मांग की. आरोपी ने कहा कि बिना पैसे दिए न तो उसका नाम मुआवजे की लिस्ट में दर्ज होगा और न ही उसे लाभ मिलेगा. आरोपी ने 5 लाख रुपए की मांग की थी, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 3.50 लाख रुपए तय किए गए थे.
शिकायत पर EOW की टीम ने 17-18 सितंबर को प्लानिंग की और आरोपी को लालबर्रा स्थित स्टेट बैंक के पास शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 (ए) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

