23 सितंबर को बाजार में राहत, ऑटो शेयरों में तेजी, कुछ बड़े शेयर गिरे
23 सितंबर को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी गई.
23 सितंबर मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 100 बढ़त के साथ 82,250 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 20 बढ़त के साथ 25,220 पर कारोबार कर रहा है. कल जहां बाजार घाटे पर बंद हुआ था तो वहीं आज की बढ़त ने इन्वेस्टर्स को थोड़ी राहत दी है.
आज सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर्स में बढ़त है तो वहीं निफ्टी के 50 में से 16 शेयर्स तेजी पर कारोबार कर रहे है. मारुति, महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर्स में आज बढ़त है जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट और अडाणी पोर्ट्स के शेयर्स में गिरावट.
Sensex Figure on 23 Sep, 2025 04:30 AM: 81,989.05 (via @binnyva)
— Sensex India (@bse_sensex) September 23, 2025
GST 2.0 का असर भी शेयर बाजारों पर दिखने लगा है. 22 सितम्बर को बाजार में भारी गिरावट हुई थी जो की ट्रम्प के H1-B वीसा का प्रभाव था.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में गिरावट, H-1B वीजा नीति का असर

