शेयर बाजार में गिरावट, H-1B वीजा नीति का असर

22 सितम्बर को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 466 और निफ्टी 125 अंक टूटा.

शेयर बाजार में गिरावट, H-1B वीजा नीति का असर
GOOGLE

Share Market Update: 22 सितम्बर को शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 466 अंक (0.56%) गिरकर 82,160 पर जबकि निफ्टी 125 अंक (0.49%) गिरकर 25,202 पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर्स घाटे में रहे तो वहीं निफ्टी के 50 में से 32 शेयर्स को नुकसान हुआ. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के H-1B वीजा के प्राइज बढ़ाने का असर अब भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. आज IT के शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट आई वहीं फार्मा और हेल्थकेयर शेयर्स भी गिरावट के साथ ही बंद हुए. 

आज बाजार गिरावट के साथ ही खुला था और थोड़े उतार चढ़ाव के बाद घाटे के साथ ही बंद हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने भी भारी गिरावट का सामना किया.