पुलिस वाहन में वारंटी के हाथ में हथकड़ी फिर भी बनाई रील, जांच के आदेश

रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं, जब एक वारंटी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में आरोपी को पुलिस वाहन में बैठे-बैठे रील बनाते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को कोर्ट पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, इसी दौरान उसने मोबाइल से वीडियो शूट किया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

पुलिस वाहन में वारंटी के हाथ में हथकड़ी फिर भी बनाई रील, जांच के आदेश

रीवा । रीवा जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से सवाल उठ खड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वारंटी को पुलिस वाहन में बैठकर रील्स बनाते हुए देखा जा सकता है।

यह मामला चोरहटा थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पुलिस की हिरासत में रहते हुए आरोपी कोर्ट पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान वह पुलिस वाहन के अंदर ही मोबाइल से वीडियो बनाता रहा, जिसे बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दिया गया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वारंटी पूरी बेफिक्री के साथ कैमरे के सामने पोज दे रहा है और ट्रेंडिंग म्यूजिक पर एक्टिंग कर रहा है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

सवाल यह है कि आखिर हिरासत में होने के बावजूद एक आरोपी के पास मोबाइल फोन कैसे आया? और उसे रील्स बनाने की छूट कैसे मिल गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी आरती सिंह ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी और यदि किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।