रीवा जोन में अपराध नियंत्रण पर IG की सख्ती, पुलिस अधीक्षकों संग समीक्षा बैठक

शुक्रवार को रीवा जोन IG कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मैहर और मऊगंज जिलों के एसपी के साथ अपराधों की समीक्षा बैठक की।

रीवा जोन में अपराध नियंत्रण पर IG की सख्ती, पुलिस अधीक्षकों संग समीक्षा बैठक

शुक्रवार को रीवा जोन IG कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने रीवा जोन के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराधों की गहन समीक्षा बैठक की। इस दौरान लंबित आपराधिक मामलों, मर्ग, चालान, जनशिकायतों, राहत प्रकरणों, चिन्हित गंभीर मामलों, संमन/वारंट तामील, सड़क दुर्घटनाओं सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

IG ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जोन में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सभी स्तरों पर सतर्कता बरती जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्रीय स्तर पर पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त को अनिवार्य किया जाए, साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निराकरण पर विशेष जोर दिया गया। IG ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताते हुए सभी जिलों को निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर उन पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए।

साथ ही आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए व्यापक योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में रीवा रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक हेमंत सिंह चौहान, रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, सतना पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, मैहर पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह और मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी उपस्थित रहे।

अवैध नशे और मादक पदार्थों की तस्करी पर चलेगा सख्त अभियान

जोन में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर आईजी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे युवाओं को नशे के दलदल से बचाया जा सके।