महाकवि तुलसीदास जयंती की तैयारियां शुरू, 27 जुलाई से पांच दिवसीय आयोजन
महाकवि तुलसीदास की जयंती 31 जुलाई को समूचे विंध्य क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और धार्मिक संगठनों द्वारा कार्यक्रमों की व्यापक तैयारी की जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी सभी शासकीय विद्यालयों में तुलसीदास जी के कृतित्व, व्यक्तित्व और रचनाओं पर आधारित निबंध व भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित करने की अनुशंसा की है।
रीवा। राम चरित मानस के रचयिता महाकवि तुलसीदास के 31 जुलाई के दिन जन्म दिवस के अवसर पर समूचे विन्ध्य में तुलसी जयंती मनाने के लिये बड़े पैमाने पर संस्थाओं, विद्यालयों एवं सामाजिक संगठनो द्वारा योजना बनाकर तैयारिया प्रारम्भ कर दी गई है।
शासकीय स्तर पर म0प्र0 सरकार के द्वारा भी समस्त विद्यालयों में महाकवि तुलसीदास जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के साथ उनके द्वारा रचित ग्रंथो पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने की अनुशंसा की जानकारी प्राप्त हुई है।
स्थानीय मानस भवन में मानस मंडल द्वारा 27 जुलाई से पॉच दिवसीय विविध आयोजन कराने के निर्णय का हिन्दू धर्म परिषद के संस्थापक एवं मानस मंडल के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य नारायण डिगवानी ने स्वागत किया है।
निकाली जाने वाली तुलसी शोभा यात्रा 27 जुलाई को श्रद्धालु अनुयायियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है एवं समस्त कार्यक्रमों में उपस्थिति एवं प्रबुद्धजनो द्वारा जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत करने का आग्रह किया है।
Saba Rasool 
