नशीली कफ सिरप के सरगना बुच्ची ने तस्करी से बनाई करोड़ों की संपत्ति, 13 संपत्तियां जब्त रीवा और कटनी में फैला था नेटवर्क

रीवा पुलिस ने नशीली कफ सिरप तस्कर विजय साहू उर्फ बुच्ची के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी करीब 2 करोड़ 2 लाख रुपये की संपत्ति को SAFEMA (सफेमा) के माध्यम से फ्रीज कर दिया है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत 17 केस दर्ज हैं। पुलिस ने उसे हाल ही में भोपाल से गिरफ्तार किया था।

नशीली कफ सिरप के सरगना बुच्ची ने तस्करी से बनाई करोड़ों की संपत्ति, 13 संपत्तियां जब्त  रीवा और कटनी में फैला था नेटवर्क

रीवा। प्रदेश में नशीली कफ सिरप की तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रीवा पुलिस ने एक बार फिर अपराध और संपत्ति के काले गठजोड़ पर करारा प्रहार किया है। रीवा के करहिया नंबर 1 निवासी विजय साहू उर्फ बुच्ची, जो लंबे समय से नशीली दवाओं की अवैध तस्करी में सक्रिय था, जिसकी करीब 2 करोड़ 2 लाख रुपये की संपत्ति को सफेमा द्वारा फ्रीज कर दिया गया है।

गौरतलब है कि चोरहटा थाना पुलिस हाल में नशीली कफ सिरप के सरगना विजय साहू उर्फ बुच्ची को भोपाल से गिरफ्तार किया था, उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 17 अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद चोरहटा पुलिस ने उसकी चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा मुंबई स्थित सक्षम प्राधिकरण को भेजा था। 

जांच के बाद 13 संपत्तियों को अवैध घोषित करते हुए फ्रीज करने की कार्रवाई की गई। बता दे  बुच्ची ने कफ सिरप की अवैध तस्करी से अर्जित धन का इस्तेमाल कर रीवा और कटनी में जमीन, प्लाट और आवासीय मकान खरीदे थे।

खास बात यह है कि इन संपत्तियों को उसने अपने नाम के बजाय पत्नी, साले और अन्य परिजनों के नाम से रजिस्ट्री करवाया था ताकि जांच एजेंसियों की निगाहों से बचा जा सके।

अब न कर सकेगा सौदा  

संपत्तियों को फ्रीज किए जाने का मतलब है कि अब आरोपी ना तो इन संपत्तियों को बेच सकेगा और ना ही किसी को किराए या लीज पर दे सकेगा। पुलिस और सफेमा की संयुक्त कार्रवाई के चलते अब बुच्ची की अवैध कमाई पर पूरी तरह रोक लग गई है।

प्रदेशभर में फैला था तस्करी का नेटवर्क

जानकारी के अनुसार, विजय उर्फ बुच्ची का नेटवर्क सिर्फ रीवा या कटनी तक सीमित नहीं था, बल्कि उसका संपर्क प्रदेश के कई जिलों तक फैला हुआ था। वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था, और आखिरकार उसे भोपाल से दबोच लिया गया।

रितु उपाध्याय, नगर सीएसपी रीवा।

नशीली सिरप के आरोपी बुच्ची साहू पर सफेमा की कार्रवाई की गई है। राजस्व, आयकर, जीएसटी सहित अन्य विभागों की मदद से उसकी 13 सपत्तियां ट्रेस की गई हैं जो अलग-अलग लोगों के नाम पर है।