सब्जी मंडी में नगर निगम की कार्रवाई का व्यापारियों ने किया विरोध, JCB के सामने बैठे
स्टेच्यू चौराहा स्थित सब्जी मंडी में नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई व्यापारियों के तीखे विरोध के चलते स्थगित करनी पड़ी। दुकानों के बाहर लगे शेड हटाने पहुंची निगम टीम को व्यापारियों ने शटर बंद कर और जेसीबी के सामने बैठकर रोक दिया। विरोध बढ़ता देख पुलिस बल बुलाना पड़ा, लेकिन निगम को कार्रवाई रोकनी पड़ी।

नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम मंगलवार को स्टेच्यू चौराहा स्थित सब्जी मंडी में दुकानों के बाहर लगे शेड हटाने के लिए पहुंची, लेकिन व्यापारियों के तीखे विरोध के चलते टीम को बिना कार्रवाई लौटना पड़ा। व्यापारियों ने पहले दुकानों के शटर बंद किए और फिर जेसीबी के सामने बैठकर विरोध जताया। स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी बुलाना पड़ा, लेकिन बाद में निगम अमले को कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर निगम ने सुबह दो जेसीबी मशीनों के साथ मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की तैयारी की थी। निगम की टीम जैसे ही सब्जी मंडी पहुंची, व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने तत्काल दुकानें बंद कर दीं और सड़क पर उतरकर जेसीबी के आगे बैठ गए।
व्यापारियों ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी में लगाए गए शेड किसी प्रकार की सार्वजनिक अव्यवस्था नहीं पैदा कर रहे हैं और न ही वहां किसी प्रकार का यातायात बाधित होता है, अतः इसे अतिक्रमण मानना अनुचित है। गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर कुछ दिन पूर्व व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें-करहिया मंडी मे बवाल! खाद का इंतजार करते किसानो पर देर रात पुलिस ने बरसाई लाठियां
प्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा था कि शेड केवल बारिश और धूप से बचाव के लिए लगाए गए हैं और इनसे किसी को कोई असुविधा नहीं होती। इस पर आयुक्त ने स्वयं मौके का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया था बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह नगर निगम आयुक्त ने मंडी क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसके कुछ देर बाद अतिक्रमण विरोधी अमला कार्रवाई के लिए जेसीबी मशीनों के साथ पहुंच गया।
हालांकि, व्यापारियों की एकजुटता और विरोध के चलते अंततः निगम को कार्रवाई रोकनी पड़ी और टीम को वापस लौटना पड़ा।