IndiGo एयरलाइंस ने शुरू की दिल्ली, खजुराहो और वाराणसी के लिए फ्लाइट्स
इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली, खजुराहो और वाराणसी के बीच फ्लाइट शुरू की है. खजुराहो पहुंचने पर विमान का वाटर कैनन से स्वागत किया गया.
इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली, खजुराहो और वाराणसी के बीच फ्लाइट शुरू की है. खजुराहो पहुंचने पर विमान का वाटर कैनन से स्वागत किया गया.
खजुराहो सांसद वीडी शर्मा इसी फ्लाइट से खजुराहो पहुंचे. खजुराहो एयरपोर्ट पर राजनगर विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वीडी शर्मा ने विदेशी पर्यटकों के साथ केक और रिबन काटकर इस हवाई सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया.
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा दिल्ली-खजुराहो-बनारस विमानसेवा शुरु की गई है।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) October 26, 2025
विमानसेवा के शुरू होने के अवसर पर आज खजुराहो विमानतल पर खजुराहो से बनारस जा रहे यात्रियों से भेंट कर सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी।
विमानसेवा के लिए सभी ने पीएम श्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त किया। pic.twitter.com/gemOC4QDKT
फ्लाइट शेड्यूल
ये विमान सुबह 10:00 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगा और 11:15 बजे खजुराहो पहुंचेगा. इस रूट पर एडवांस बुकिंग जारी है और किराया डायनामिक रखा गया है. शुरुआती पांच दिनों के लिए किराया: 26 अक्टूबर को 6561 रुपए, 27 अक्टूबर को 5674 रुपए, 28 अक्टूबर को 2989 रुपए, 29 अक्टूबर को 4092 रुपए और 30 अक्टूबर को 4776 रुपए.

एयरपोर्ट डायरेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि उद्घाटन के दिन 126 यात्री खजुराहो पहुंचे और 109 यात्रियों ने यहां से प्रस्थान किया. ये उड़ान सेवा 28 मार्च तक जारी रहेगी, जिसकी अवधि 29 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है.

