विंध्य क्षेत्र की महिलाओं का प्रतिभा सम्मान कल भोपाल में
समाज में महिलाओं के योगदान को उजागर करने और सम्मानित करने के लिए राजधानी भोपास के बधेलखण्ड सास्कृतिक भवन तुलसी नगर में प्रतिभा सम्मान का आयोजन होगा
विंध्य क्षेत्र की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए बघेल खंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट 25 अक्टूबर को “प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन कर रहा है. इस अवसर पर UPSC, MPPSC सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित 50 से अधिक युवा और बोर्ड परीक्षाओं में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर होंगे. विशिष्ट अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह और अध्यक्षता पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट विधायक अजय सिंह ‘राहुल भैया’ करेंगे.

प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मान
प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं की सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से सराहा जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
समारोह सुबह 10:30 बजे से बघेल खंड सांस्कृतिक भवन, तुलसी नगर भोपाल में आयोजित किया जाएगा. समारोह का समापन बघेली व्यंजनों से सुसज्जित विशेष भोज के साथ होगा.
shivendra 
