पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगी पेंशन और इंश्योरेंस- तेजस्वी यादव

बिहार में RJD कैंडिडेट और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सत्ता में आने पर पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन और 50 लाख रुपए का बीमा कवर देने का वादा किया है.

पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगी पेंशन और इंश्योरेंस- तेजस्वी यादव
google

बिहार में RJD कैंडिडेट और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सत्ता में आने पर पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन और 50 लाख रुपए का बीमा कवर देने का वादा किया है.

तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा कि प्रचार अभियान तेज हो गया है और बिहार बदलाव के लिए बेचैन है. नितीश कुमार सरकार पर तंज करते हुए तेजस्वी ने कहा कि 20 साल से बिहार में खटारा सरकार है, अब जनता बदलाव के लिए बेचैन है. बोले हम जहां भी जा रहे हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आ रहे हैं. 

लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं और बिहार सरकार को बदलना चाहते हैं. इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है, लोग बीजेपी को समझ चुके हैं.