रीवा में 2 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार! 11 ग्राम ब्रॉउन शुगर बरामद 

रीवा में कोरेक्स और मेडिकल नशा अपनी चरम पर है, पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद इनका सेवन शहर से कम नहीं हो रहा, इस बीच शहर में अब ड्रग्स की तस्करी भी आम होने लगी है.

रीवा में 2 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार! 11 ग्राम ब्रॉउन शुगर बरामद 
GOOGLE

रीवा में कोरेक्स और मेडिकल नशा अपनी चरम पर है, पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद इनका सेवन शहर से कम नहीं हो रहा, इस बीच शहर में अब ड्रग्स की तस्करी भी आम होने लगी है. अभी तक ये सब शहर से बहार चाकघाट की तरफ ही था पर अब ये रीवा शहर में भी पॉपुलर होने लगा है.  

दरसअल सिविल लाइन थाना पुलिस ने ब्रॉउन शुगर बेचने की फिराक में घूम रहे दो युवकों को धर दबोचा है. बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी की झिरिया मोहल्ला के पास दो युवक शहर में ब्रॉउन शुगर और ड्रग्स बेचने की फिराक  में हैं. जिसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी के निर्देशानुसार पुलिस की टीम ने तस्कर युवकों को घेरा बंदी कर पकड़ लिया. पकडे गए युवकों की पहचान  पीयूष मिश्रा उर्फ राजा, पिता गुरु प्रसाद मिश्रा, उम्र 21 वर्ष, निवासी करहिया नंबर 1 नागेन्द्र चतुर्वेदी, पिता सुरेंद्र चतुर्वेदी, उम्र 25 वर्ष, निवासी बीरखाम चौरा के रूप में हुई है. 

गिरफ्तार तस्करो के पास से 11 ग्राम ब्रॉउन शुगर और एक इलेक्ट्रॉनिक तौल की मशीन बरामद की गई है, आरोपियों के खिलाफ 402/25 धारा 8, 21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को न्यायलय में पेश किया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.