मध्यप्रदेश में NRI कोटे के नाम पर मेडिकल एडमिशन घोटाला: कांग्रेस और NSUI का बड़ा आरोप
9 सितंबर को मध्यप्रदेश कांग्रेस और NSUI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में NRI कोटे के नाम पर बड़े घोटाले का खुलासा किया।
9 सितम्बर को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी और NSUI ने मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे मध्यप्रदेश में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की एडमिशन प्रक्रिया में NRI कोटे को लेकर घोटाले को उजागर किया गया. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा की नीट एग्जाम के तहत होने वाले एडमिशन में NRI कोटे से एडमिशन के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के फर्जी प्रमाणपत्र और मूलनिवासी दस्तावेजों के आधार पर भी एडमिशन दिए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा की-
"पहले देश के दूसरे राज्यों से भी स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आते थे लेकिन अब प्रदेश में शिक्षा माफियों के वजह से गधे बच्चों को भी एडमिशन दे दिया जा रहा है."
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा करेंगे

उन्होंने कहा की इस पुरे फर्जीवाड़े में सरकार की भी मिली भगत है. वहीं प्रदेश के NSUI के उपाध्यक्ष रवि परमार ने भी प्रदेश में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की एडमिशन प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए है. संगठन ने मांग की है कि रिटायर्ड हाईकोर्ट जज से न्यायिक जांच हो और चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.

