प्रधानमंत्री मोदी ने INS विक्रांत पर नौसैनिकों संग मनाई दिवाली, गोवा में कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को किया पस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष दिवाली का पर्व देश की नौसेना के वीर जवानों के साथ INS विक्रांत पर मनाया। गोवा तट पर तैनात भारत के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने नौसैनिकों को शुभकामनाएं दीं और उनके साथ दीप जलाकर त्योहार का उल्लास साझा किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष दिवाली का पर्व देश की नौसेना के वीर जवानों के साथ INS विक्रांत पर मनाया। गोवा तट पर तैनात भारत के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने नौसैनिकों को शुभकामनाएं दीं और उनके साथ दीप जलाकर त्योहार का उल्लास साझा किया।
प्रधानमंत्री ने जवानों से बातचीत करते हुए कहा, "आप जैसे देश के रक्षक ही हमारे असली दीप हैं, जो देश को हर समय रोशन और सुरक्षित रखते हैं।" उन्होंने कहा कि जब देशवासी अपने घरों में त्योहार मना रहे होते हैं, तब हमारे सैनिक सीमाओं, समुद्रों और आसमान में देश की रक्षा में तैनात रहते हैं। यही बलिदान भारत को महान बनाता है।
गोवा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में संपन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा, "इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया, उनकी नींद उड़ा दी। हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया, वह गौरव की बात है।" उन्होंने कहा कि भारत अब पुराने युग में नहीं रहा, अब हम निर्णायक कार्रवाई करते हैं और दुश्मन को करारा जवाब देते हैं।
प्रधानमंत्री ने INS विक्रांत की क्षमता और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में इसकी भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह जहाज न केवल तकनीकी शक्ति का प्रतीक है, बल्कि भारत के संकल्प, सामर्थ्य और आत्मनिर्भरता का भी प्रतीक है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जवानों के साथ भोजन भी किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। दिवाली के इस विशेष आयोजन ने सैनिकों के बीच उत्साह और गर्व का वातावरण भर दिया।