मैहर में पुलिस स्मृति दिवस: अमर शहीदों को नमन, श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए जनप्रतिनिधि और अधिकारी
मैहर में देश के प्रति अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की स्मृति में पुलिस स्मृति दिवस पर मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 को मैहर के मां शारदा मंदिर आरकंडी चौकी परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

मैहर में देश के प्रति अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की स्मृति में पुलिस स्मृति दिवस पर मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 को मैहर के मां शारदा मंदिर आरकंडी चौकी परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे हुआ, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल के सदस्य शामिल हुए.
कार्यक्रम में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल नागर, सीएसपी महेंद्र सिंह, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी, आरआई नृपेंद्र सिंह सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने देशभर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सलामी दी. वहीं, जिले के CISF शहीद शंकर प्रसाद पटेल की पत्नी को मंच पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आरआई नृपेंद्र सिंह द्वारा परेड सलामी दी गई. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा में पुलिस बल का योगदान अतुलनीय है.
गौरतलब है कि जनवरी 1960 में पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में 21 अक्टूबर को हर वर्ष पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। इस दिन पूरे देश में राज्य पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल और अर्धसैनिक बल मिलकर शहीद हुए जवानों को नमन करते हैं।
विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा-
शहीद जवानों का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता। दुख की इस घड़ी में पुलिस परिवार के साथ सरकार खड़ी है और हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाएगा.
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की