5 किलो के आभूषणों से हुआ खजराना गणेश का श्रृंगार
गणेश चतुर्थी पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान श्री गणेश का 5 किलो सोने के आभूषणों से श्रृंगार किया गया है.
गणेश चतुर्थी पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान श्री गणेश का 5 किलो सोने के आभूषणों से श्रृंगार किया गया है. मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि भक्तों को जल्दी दर्शन हो सकें, इसके लिए चलित दर्शन की व्यवस्था की गई है.

इसके अलावा, भगवान का मोतियों से भी सुंदर श्रृंगार किया जाएगा और फूलों का बंगला सजाया जाएगा. भक्त मंदिर की वेबसाइट पर लाइव दर्शन भी कर सकेंगे.
मंदिर प्रबंधन की ओर से इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने मिलकर अभिषेक और ध्वज पूजन किया. भगवान गणेश की ध्वजा सिर पर उठाकर कलेक्टर परिवार के साथ मंदिर पहुंचे.

इंदौर शहर के बड़ा गणपति, छोटा गणपति और खजराना मंदिर सहित सभी प्रमुख गणेश मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है. साथ ही भक्तों को दर्शन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. खजराना मंदिर में आज सवा लाख मोदक प्रसाद का भोग गणेशजी को समर्पित किया गया है. इसके साथ ही रोजाना खजराना गणेश को विभिन्न किस्म के अनाज के 20 हजार लड्डुओं का भोग भी लगाया जाएगा.

