मऊगंज में दर्दनाक हादसा, मां ने जान देकर बेटे को बचाया

मऊगंज में राधाकृष्ण मंदिर से लौटते वक्त ऑटो पलटने से 25 वर्षीय सुमन साकेत की मौत हो गई। हादसे के समय सुमन की गोद में 3 महीने का बच्चा था, जो सुरक्षित बच गया।

मऊगंज में दर्दनाक हादसा, मां ने जान देकर बेटे को बचाया
public vani

26 अगस्त को मऊगंज में ऑटो पलटने से 25 वर्षीय महिला की जान चली गई. मंगलवार को सुमन साकेत अपनी भाभी और परिवार के साथ मऊगंज के राधा कृष्ण मंदिर रतनगवां मेला घूमने आई थी. शाम को ऑटो से वापस लौटते वक्त ऑटो पहाड़ी निरपति सिंह नामक गांव के पास पलट गई और ऑटो में सवार सुमन साकेत और ममता साकेत सहित बच्चे ऑटो के नीचे फंस गए.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज ले गए. जहां सुमन को मृत घोषित कर दिया गया. जिस वक्त ऑटो पलटी उस वक्त सुमन की गोदी में 3 महीने का बच्चा भी था. हालांकि हादसे में बच्चे को कुछ नहीं।