नए साल में नई मार.. मोबाइल रिचार्ज फिर होंगे महंगे
भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अगले साल मोबाइल प्लान की कीमतें बढ़ा सकती हैं।
भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अगले साल मोबाइल प्लान की कीमतें बढ़ा सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2026 में 4G और 5G प्लान की कीमतें 16 से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। इससे प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। यह बढ़ोतरी वित्तीय वर्ष 2027 में कंपनियों की कमाई को बढ़ाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे हर ग्राहक से औसत कमाई यानी ARPU काफी बढ़ जाएगी। ऐसा भी माना जा रहा है कि रिचार्ज बढ़ोतरी से सबसे अधिक फायदा टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को होगा।
रिपोर्ट के अनुसार भारत में मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतें 16 से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं. पहले जहां माना जा रहा था कि बढ़ोतरी धीरे-धीरे होगी, अब संकेत मिल रहे हैं कि यह कदम उम्मीद से पहले और ज्यादा असर के साथ उठाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो 2026 मोबाइल यूज़र्स के लिए आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण साल साबित हो सकता है. टेलीकॉम कंपनियां पहले ही सस्ते रिचार्ज ऑप्शन धीरे-धीरे बंद कर रही हैं और OTT जैसे बेनिफिट्स को सिर्फ महंगे प्लान तक सीमित किया जा रहा है।
Reliance Jio और Airtel दोनों ने बीते वर्षों में 5G नेटवर्क पर भारी निवेश किया है. अब जब इनका बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है और लागत का दबाव कुछ कम हुआ है तो कंपनियों के पास कीमतें बढ़ाने का सही मौका माना जा रहा है. बेहतर नेटवर्क क्वालिटी और तेज इंटरनेट स्पीड के बदले उपभोक्ताओं से ज्यादा शुल्क लिया जा सकता है. मोबाइल यूजर्स के लिए साफ संकेत है कि आने वाले समय में बेहतर नेटवर्क तो मिलेगा लेकिन उसकी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है. ऐसे में अपने मौजूदा प्लान की जरूरतों को समझना, अनावश्यक बेनिफिट्स वाले महंगे प्लान से बचना और सही समय पर रिचार्ज का फैसला लेना ज्यादा जरूरी हो जाएगा.
pushpendra 
