MP News: फैक्ट्री में घुसते ही बिगड़ी तबियत, चक्कर खाकर गिरा युवक, साइलेंट अटैक से मौत

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 32 साल के कैलाश की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। कैलाश एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। फैक्ट्री गेट के अंदर घुसते ही उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और बेहोश होकर गिर गया। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

MP News: फैक्ट्री में घुसते ही बिगड़ी तबियत, चक्कर खाकर गिरा युवक, साइलेंट अटैक से मौत
Image Source: Self

INDORE. जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कैलाश लोधी के रूप में हुई है, जो फैक्ट्री में काम करने गया था। जैसे ही वह गेट के पास पहुंचा, उसे चक्कर आये और वह गिर गया। यह पूरी घटना फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

कैलाश पटेल नगर में अपने परिवार के साथ रहता था और मजदूरी करता था। उसका एक भाई मारुति नगर में रहता है। हादसे के तुरंत बाद कैलाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण पता चलेगा।