कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर सौंपा ज्ञापन, भाजपा महिला मोर्चा ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन
वा में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मांगों में बूथवार मतदाता सूची, मृत और स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान, डुप्लीकेट नाम हटाने के लिए सॉफ्टवेयर उपयोग, और फोटो सहित डिजिटल वोटर लिस्ट की उपलब्धता शामिल है।
जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को प्रदर्शन कर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची में प्रारूप 6 और प्रारूप-7 के तहत जोड़े और हटाए गए नामों की बूथवार सूची प्रकाशित की जाए।
इसके अलावा मृत मतदाताओं, स्थानांतरित मतदाताओं व एक ही पते पर 10 से अधिक मतदाताओं की सूची भी विधानसभा वार जारी की जाए। कांग्रेस ने दोहराव वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए डुप्लीकेट बोट डिलीशन सॉफ्टवेयर के उपयोग की मांग की है।

साथ ही मतदाता सूची को फोटो सहित डिजिटल, मशीन रीडेबल फॉर्मेट में उपलब्ध कराने की अपील की गई है। ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा व शहर अध्यक्ष अशोक पटेल के नेतृत्व में तहसीलदार यतीष शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान पूर्व सांसद राजमणि पटेल, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, संगठन मंत्री रवि तिवारी, डॉ. अरुणा तिवारी सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
यह भी पढ़ें-उप मुख्यमंत्री ने किया मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी का निरीक्षण
इसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल के नाम रीवा एसपी को सौंपे जापन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हुए हमले के विरोध में सुरक्षा देने की मांग की। साथ ही प्रदेश में फैलते नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।

भाजपा महिला मोर्चा ने राहुल गांधी के खिलाफ जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने की नारेबाजी
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता पर की गई अपमानजनक टिप्पणी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की महिलाओं के संबंध में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें-रीवा का पानी बना जहर! नाइट्रेट और हार्डनेस से बढ़ा डायरिया-पथरी का खतरा
कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा जिला इकाई ने किया, जिसमें जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता भी शामिल हुए। जिला महामंत्री ममता गुप्ता, उपाध्यक्ष मनीषा पाठक, नीलू रावत, साधना गुप्ता, कल्पना श्रीवास्तव, गीता सिंह, उर्मिला द्विवेदी, साधना पटेल सहित अनेक महिला पदाधिकारी मौजूद रहीं।प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेत्रियों ने कांग्रेस नेताओं के बयानों की निंदा करते हुए सार्वजनिक माफी की मांग की।
Saba Rasool 
